Tiger 3 Collection: 38 पर्सेंट बढ़ी’ टाइगर 3′ की कमाई सातवें दिन, वर्ल्डवाइड सलमान की फिल्म ने कितने कमाए? Tiger3 Collection Day 7.
टाइगर 3′ की कमाई सातवें दिन,
टाइगर 3′ की कमाई पहले तीन दिनों तक तो बढ़ रही थी, पर फिर अचानक ही गिरने लगी । लेकिन शनिवार, 18 नवंबर को फिल्म की में 38 पर्सेंट की बढ़ोतरी । चलिए जानते हे कितना हुआ’ टाइगर 3′ का कलेक्शन
38 पर्सेंट बढ़ी ‘टाइगर 3’ की कमाई
सलमान खान की’ टाइगर 3′ से बड़ी उम्मीदें थीं । कयास लगाए जा रहे थे कि यह 2023 की सुपरहिट फिल्मों’ जवान’ और’ पठान’ को भी पीछे छोड़ देगी । लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जैसा हाल है, उसे देखकर सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है ।
YRF Spy Universe की’ टाइगर 3′ भले ही 6 दिनों में 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है, पर अब इसकी कमाई थोड़ी कम होने लगी हे । पहले शुक्रवार यानी छठे दिन तक’ टाइगर 3′ की कमाई तेजी से गिर रही थी, लेकिन शनिवार को इसकी कमाई में 38% की कमाई बढ़ी|
कितना कलेक्शन किया’ टाइगर 3
कितना कलेक्शन किया’ टाइगर 3′ ने सातवें दिन यानी 18 नवंबर को, चलिए जानते हे कितनी पर्सेंट ग्रोथ रही आइए बताते हैं ।
Tiger3 Collection Day 7
दिवाली के मौके पर’ टाइगर 3′ को 12 नवंबर को रिलीज किया गया था ताकि यह मौके का फायदा मिल सके ।’ टाइगर 3′ की अनाउंसमेंट के वक्त से जो क्रेज था, वह रिलीज वाले दिन दोगुने चरम पर थी । यही वजह रही कि ओपनिंग डे पर’ टाइगर 3′ ने44.5 करोड़ का बिजनेस किया, जोकि दूसरे दिन बढ़कर59.25 करोड़ हो गया ।
लेकिन तीसरे दिन से कमाई घटना चालू हो गई, जो बदस्तूर जारी रही । पर पहले शनिवार को’ टाइगर 3′ की कमाई में 38- 39 पर्सेंट का उछाल आया । इसने18.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया । इस तरह 7 दिनों में सलमान की इस फिल्म की कमाई219.4 करोड़ हो चुकी है । फिल्म में इमरान हाशमी भी हैं ।