CSK vs RCB
IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च यानि कल से होगी। चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) के बीच IPL 2024 का पहला मैच शुक्रवार, 22 मार्च यानि कल को एम ए चिदंबरम स्टेडियम में रात 8:00 बजे भारतीय समयानुसार खेला जाएगा।
CSK vs RCB
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पिछले सीजन फाइनल में गुजरात टाइटंस को मात देकर पांचवीं बार खिताब पर कब्जा किया था।तो इस बार कोशिश यही रहेगी के जीत बरकरार रहे।
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की बात करें तो महिला टीम ने खिताब जीत कर इतिहास रचा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) मेन्स टीम भी शानदार खेल दिखाते हुए इस सीजन ट्रॉफी जीतने के लिए पूरा दमखम दिखाते हुए नजर आएगी।
CSK vs RCB Match Details:
Match | Details |
Match | Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru, Match-1 |
Venue | MA Chidambaram Stadium, Chepauk, Chennai |
Date and Time | 22 March, Friday, 8:00 PM IST |
Live Broadcast and Streaming Details | Star Sports Network & Jio Cinema App |
CSK vs RCB Pitch Report: पिच रिपोर्ट
इस मैच में CSK VS RCB के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। चेन्नई का MA Chidambaram Stadium की पिच स्पिनरों के लिए अच्छी हे। स्टेडियम की पिच धीमी मानी जाती है। जिसके चलते यहां स्पिनरों को अत्यंत मदद मिलती है यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी क्योंकि विकेट पर स्पिनरों को अच्छी मदद मिलती है.
CSK vs RCB Head to Head Records: हेड टू हेड रिकॉर्ड
Matches Played |
31 |
Chennai Super Kings Won |
20 |
Royal Challengers Bengaluru Won |
10 |
No Result |
1 |
CSK vs RCB संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):
रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवााड़, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, डेरिल मिचेल, अंजिक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान व विकेटकीपर)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB):
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), लॉकी फर्गुय्सन, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, आकाश दीप,विराट कोहली, रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माहिपाल लोमरोर
CSK vs RCB Dream 11: CSK VS RCB मैच की ड्रीम 11 टीम
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक ,एमएस धोनी,
बल्लेबाज: विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़,
ऑलराउंडर: फाफ डु प्लेसिस ,ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जड़ेजा,डेरिल मिशेल,
गेंदबाज: महेश थीक्षाना, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर
कप्तान: डेरिल मिशेल
उपकप्तान: विराट कोहली
Disclaimer:
Creating a team in any app is very easy. So you can get used to it, but it also brings financial risks. Therefore, play at your own risk. We do not recommend doing this. The purpose of this news is to provide you with the latest information.