GT vs MI Dream 11 Prediction, best Playing XI,, और पिच रिपोर्ट, IPL 2024 के Match-5 के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स

IPL-2024 MATCH-5 GT vs MI

आईपीएल 2024 का पांचवां मुकाबला GT VS MI  गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 24 मार्च 2024  को खेला जाएगा। हार्दिक इसके साथ ही वनडे विश्व कप में चोटिल होने के बाद किसी टूर्नामेंट में खेलेंगे। अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हार्दिक के बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में प्रदर्शन पर सभी की नजर टिकी रहेगी।मुंबई को पांच खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा इस सत्र में महज एक बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे और वह विश्व कप से पहले अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करना चाहेंगे।मुंबई को पांच खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा इस सत्र में महज एक बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे और वह विश्व कप से पहले अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करना चाहेंगे।

IPL-2024 MATCH-5 GT vs MI

IPL-2024 MATCH-5 GT vs MI पिच रिपोर्ट:

तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। आसमान बिल्कुल साफ रहेगा बारिश होने की संभावना नहीं है। ज गेंदबाजों ने इस पिच पर स्पिन की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। Narendra Modi Stadium, Ahmedabad की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रही है। इस पिच पर औसत स्कोर भी 178 रन के आसपास रहता है।

IPL-2024 MATCH-5 GT vs M

 

IPL-2024 MATCH-5 GT vs MI  मैच डिटेल्स:

मैच 

GT vs MI

दिनांक 

24 March 2024

समय 

07:30 PM IST

मैदान 

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad

सीधा प्रसारण 

Fan Code, Jio Cinema, Star Sports

 

IPL-2024 MATCH-5 GT vs MI  हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

  1. कूल मैच: 4

  2. GT टीम ने जीते: 2

  3. MI टीम ने जीते: 2 

 

IPL-2024 MATCH-5 GT vs M

 

IPL-2024 MATCH-5 GT vs MI  Probable Playing XIs: संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस (GT):

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर),राशिद खान, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, उमेश यादव,

मुंबई इंडियंस (MI):

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराहनेहल वढेरा, , आकाश मधवाल ,हार्दिक पांड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला,

 

GT vs MI Dream 11 Team

विकेटकीपर – ईशान किशन, ऋद्धिमान साहा

बल्लेबाज- साई सुदर्शन,रोहित शर्मा (उपकप्तान), शुभमन गिल (कप्तान), 

ऑलराउंडर- राहुल तेवतिया, रोमारियो शेफर्ड,हार्दिक पांड्या, 

गेंदबाज – राशिद खान,जसप्रीत बुमराह, मोहित शर्मा,

 

Disclaimer:

Creating a team in any app is very easy. So you can get used to it, but it also brings financial risks. Therefore, play at your own risk. We do not recommend doing this. The purpose of this news is to provide you with the latest information.

Leave a comment